हरिद्वार में लिव इन रिलेशन में रह रही मध्यप्रदेश की युवती के कत्ल के आरोप में फरार चल रही उसकी सहेली
आखिरकार सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़ गई, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी अभी भी फरार चल रहा है। सिडकुल पुलिस ने आरोपी युवती को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। युवती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को खुद बताया कि कैसे उसने और सहेली के प्रेमी ने मिलकर युवती को दर्दनाक मौत दी।
विगत रविवार की देर रात सिडकुल की महादेवपुरम कॉलोनी में एक चौमंजिला भवन में किराये पर रह रही सोनम उर्फ वर्षा (24) पुत्री राकेश निवासी छत्रपति शिवाजी नगर, जनपद ग्वालियर, मध्यप्रदेश का शव बरामद हुआ था। सामने आया था कि सोनम अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी।
बता दें कि रविवार की ही देर रात जब एक किराना कारोबारी अपनी बकाया रकम लेने पहुंचा था तब युवती के प्रेमी से उसकी मुलाकात बिल्डिंग कैंपस में ही हुई थी। युवक ने बकाया रकम देने में टाल मटोल की थी तो किराना कारोबारी सीधे उनके कमरे में जा पहुंचा। कमरे का ताला तोड़कर किराना कारोबारी ने अंदर प्रवेश किया तो अंदर बाथरूम में युवती का शव पड़ा हुआ था।
युवती के हाथ पैर बांधे हुए थे और उसके शव को प्लास्टिक के बोरे व गर्म कपड़े में बांधकर अटैची में डाला हुआ था। सामने आया था कि संभवत 23 मई को ही युवती की हत्या कर दी गई थी। क्योंकि आखिरी दफा तभी उसे देखा गया था। भवन स्वामी सुखबीर चौहान ने प्रेमी रोहित कुमार पुत्र नीलेश कुमार निवासी चिरैया नवादा, बिहार और युवती मंजू कुमारी पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी मौधा, फर्रुखाबाद यूपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
सिडकुल थाने के एसओ प्रशांत बहुगुणा ने बताया हत्यारोपी सहेली को सिडकुल के डेंसो चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह भागने की फिराक में थी और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कबूला कि रोहित से उसकी नजदीकियां बढ़ गई थी।इस बात की जानकारी होने पर उसकी सहेली सोनम उसके साथ गाली गलौज करती थी। 23 मई को योजनाबद्ध ढंग से गला दबाकर उन दोनों ने उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment