रामपुर जिले में टांडा स्थित 33 केवी बिजलीघर में खराबी आ जाने से सुबह नौ बजे से बिजली सप्लाई ठप है। बिजली कर्मचारियों द्वारा बताया जा रहा है कि इनकमिंग फस्ट में 33 के वी ट्रांसफार्मर के बीच खराबी आ जाने से नगर के चारों फीडर की बिजली आपूर्ति ठप है।
गर्मी अपने चरम सीमा पर है। इसी बजह से बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। मांग बढ़ने से बार बार हो रहीं ट्रिपिंग के कारण लोगों को बिजली का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। वहीं दूसरी ओर 132 केवी बिजलीघर से भी कटौती की जा रही है। दिन हो या रात बिजली कटौती से बच्चे व बुजुर्ग लोग गर्मी के कारण बिलबिला रहे हैं। आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी बार बार की होने बाली ट्रिपिंग, ओवर लोड, से निजात दिलाने को कोई कदम नहीं उठा रहे। अधिकारियों की इस लापरवाही पर लोगों में रोष है। उधर उपखंड अधिकारी राजदीप सिंह ने बताया कि बिजलीघर में आई खराबी को दुरुस्त कराया जा रहा है। चार बजे तक बिजली आपूर्ति चालू कर दी जायेगी।
शाहाबाद सम्बददाता
इक़बाल हुसैन अब्बासी
No comments:
Post a Comment