Archives

रामपुर में जगह-जगह बने पार्किंग स्थल, पुलिस तैनात

लॉकडाउन में ढील देते हुए प्रशासन ने बाजार खोलने के लिए शेड्यूल जारी किया है। बाजारों में भीड़भाड़ न हो इसके लिए शहर में जगह जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां वाहनों को रोकने के लिए पुलिस तैनात की जाएगी । वाहनों को बाजार तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा ।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लंबे समय से लॉक डाउन चल रहा है। अब आंशिक तौर पर बाजार खोले जा रहे हैं। साथी सोशल डिस्टेंस का पालन भी कराने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने बाजार खोलने के लिए शेड्यूल जारी किया है। साथ ही शहर में जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वाहनों को बाजार में जाने से रोकने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। पार्किंग स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। दो पहिया तीन पहिया और चार पहिया किसी भी तरह का वाहन बाजार तक नहीं जाने दिया जाएगा । पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है ।शनिवार से ही इस पर अमल शुरू कर दिया गया है।

रामपुर सम्बददाता

इक़बाल हुसैन अब्बासी

दा इंडिया लाइव

1 comment:

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...