Archives

शिवसेना नेता मर्डर केस: अपना वर्चस्व कामय करना चाहता था भाजपा नेता, पुलिस के सामने खोला बड़ा राज

रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक अनुराग शर्मा की हत्या का षड़यंत्र किसी और ने नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त भाजपा के पूर्व जिला मंत्री छत्रपाल यादव ने रची थी। छत्रपाल ने अनुराग को रास्ते से हटाने के लिए दो ऐसे लोगों को चुना था, जो उससे बदला लेना चाहते थे। इन दोनों को छत्रपाल के भाई पवन ने तमंचा और बाइक उपलब्ध कराई थी। 
छात्रपाल की योजना के मुताबिक इन दोनों ने 20 मई की रात अनुराग को आगापुर रोड पर उस वक्त गोली मार दी थी जब वो स्कूटी से अपने घर को लौट रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार को छत्रपाल यादव, उसके भाई पवन, बाबू उर्फ हिमांशु और राजकिशोर को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
एसपी शगुन गौतम ने कलक्ट्रेट सभागार में बताया कि छत्रपाल यादव की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी थी। उसने कुछ साल पहले एक चिटफंड कंपनी भी खोली थी, जिसमें उसको घाटा उठाना पड़ा था। इस मामले में उस पर मुकदमा भी हुआ था। जिन लोगों ने कंपनी में पैसा लगाया था वो अपना पैसा मांग रहे थे। 
शाहाबाद सम्बददाता
इक़बाल हुसैन अब्बासी

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...