कोष में रक्त के अभाव के चलते स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 30 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान|
पलवल हसनपुर (मुकेश वशिष्ट) 09 जून :- सरकारी अस्पताल पलवल में रक्त के अभाव को देखते हुए मंगलवार को जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल, जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति पलवल तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड पलवल ने सँयुक्त रूप से रूप से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर का शुभारंभ डॉ नरेश कुमार मैनेजिंग डायरेक्टर पलवल शुगर मिल पलवल तथा डॉ ब्रह्मदीप सिविल सर्जन-कम-उपाध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल ने रिबन काटकर किया। डॉ नरेश कुमार ने स्वयं रक्त देते हुए सभी मौजूद रक्तदाताओ का हौंसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्त किसी कंपनी में नही बनता और ना ही वर्तमान समय तक इसकी खोज हो पाई है। हमें धर्म, जाति, समुदाय को भूलकर किसी भी आपदा से निपटने के लिए रक्तदान करके किसी भी अनजान थैलेसिमिक बच्चे, घातक बीमारियों के मरीजों, गर्भवती महिलाओं को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।
सिविल सर्जन पलवल ने इस कैम्प में सहयोग कर रही सभी सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद किया। डॉक्टर अजय माम्, प्रवर चिकित्सा अधिकारी, सरकारी अस्पताल तथा इंचार्ज सरकारी अस्पताल पलवल ने सभी से अनुरोध किया इस समय हम सभी को सहयोग करते छोटे-छोटे शिविरों का आयोजन करते रहना है ताकि रक्त का अभाव नही हो।
इस शिविर में 30 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। इस शिविर में सुनील कुमार तथा अमन कुमार, भारत स्काउट्स एवं गाइड के स्वयं सेवकों ने प्रथम बार रक्तदान किया। इस शिविर में डॉ0 प्रशांत गुप्ता ने सभी रक्तदाताओ को मास्क पहनने, सोशल डिस्टनसिंग तथा मुँह, नाक, कान को छूने से पहले हाथों को साबुन तथा पानी के साथ धोने के लिए जागरूक किया।डॉ विनोद जिंदल, संजय कौशिक, आजीवन सदस्य, रैड क्रॉस सोसाइटी, योगेश सोरौत, डी0ओ0सी0, स्काउट्स एवं गाइड ने सभी रक्तदाताओ को सेनिटीज़र एव मास्क भेट करते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर महेश मलिक प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि हमें बच्चो के जन्मदिन, अपनी शादी की सालगिरह, बुजुर्गो की पुण्यतिथि, महापुरुषों की जयंती, शहिदी दिवस तथा महत्वपूर्ण दिवसों के अवसर पर रक्तदान करते हुए मानना चाहिए। इस शिविर के आयोजन में अंजलि भयाना, नीतू सिंह, विरजन रानी, प्रभु दयाल, रविन्दर कुमार, अशोक कुमार सहरावत वेस्टीज, राजेंद्र कुमार, अंकित सोरौत, सुनील कुमार का अहम योगदान रहा। इस शिविर में नीतू सिंह तथा संजय बाला दो महिलाओं ने भी किया रक्तदान।
No comments:
Post a Comment