मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. वे 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस का कहना है कि सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.
- सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड
- मुंबई में घर में फांसी लगाकर दी जान
- कमरे में फंदे से लटके मिले सुशांत
- परिजनों ने की न्यायिक जांच की मां
पड़ोसियों से पूछताछ
इस समय पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. सुशांत मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे. शुरूआती खबरों के मुताबिक सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे.
सदमे में फिल्म इंडस्ट्री
टीवी से बॉलीवुड में अपना करियर बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सुशांत ने अपने घर पर आत्महत्या कर जान दे दी. इस खबर के आने के बाद से सभी को बड़ा झटका लगा है. सुशांत के इस फैसले ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. हालांकि अभी तक सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड जैसा कदम उठाने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.
पटना से सम्बददाता आफ़ताब की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment