सोमवार को नायब तहसीलदार ने बाजार का निरीक्षण करते हुए दो दुकानदारों को अनाधिकृत तौर पर दुकानें खोलने का दोषी पाया जिसके चलते उनके ऊपर सात हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया। जिला प्रशासन अनलॉक वन के तहत बाजार धीरे-धीरे खोलने की कवायद कर रहा है। इसके चलते बाजार खोलने की सशर्त अनुमति दी गई है।
दुकानों को सम-विषम नंबर अलॉट किए गए हैं एक दिन सम नंबर और दूसरे दिन विषम नंबर की दुकानें खोली जाएंगी
और ग्राहक एवं दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क भी जरुर लगाएंगे। नायब तहसीलदार राजेश कुमार ने राजस्व कर्मियों को साथ बाजार का दौरा किया तब उन्हें दो दुकानें अनाधिकृत नंबर की खुली मिलीं। उन्होंने दुकानदारों को सख्त लहजे में न केवल चेतावनी दी बल्कि साढ़े सात हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment