हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट) :- जब एक को दूसरे का सहारा मिलने लग जाए तो बड़े से बड़ा कार्य भी आसान नज़र आता है। इसी साथ से हर कोई अपनी-अपनी मंजिल पा लेता है। इसी वाक्य को चिरतार्थ करते हुए बघेल समाज युवा विकाश मंच खाम्बी (पलवल) ने मास्क बनाने का निर्णय लिया|
कोविड‘-19 महामारी के दौरान जहां हर कोई चिंतिंत है कि किस प्रकार से समाज, राज्य एवं राष्ट्र को सुरक्षित रखा जाएं। कोविड -19 महामारी में मास्क बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, मास्क पहनकर संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है।
कोविड़-19 के संक्रमण से बचाने एवं राज्य के नागरिकों को सुरक्षा कवच प्रदान करने हेतु बघेल समाज युवा विकाश मंच खाम्बी ने लगभग 50 सदस्यों ने मिलकर घरों पर ही बिना किसी सरकारी या सामाजिक मदद के खुद के आपसी सहयोग से ही हैंड मेड मास्क बनाये, इन मास्कों की ख़ासियत यह है कि धो कर सैनेटाइज करके दोबारा प्रयोग में लाया जा सकता हैं।
बघेल समाज के युवाओं ने अपने परिवार की महिलाओं को साथ जोड़ा एवं घर पर मास्क बनाने का कार्य शुरू किया। देखते ही देखते एक हजार हैंड मेड मास्क बनाकर ग्राम पंचायत को सौंपे।
इस युवाओं की इस संस्था द्वारा फरीदाबाद व पलवल में बघेल समाज के जरूरतमन्द परिवारों की कन्याओं के विवाहों में भी अहम भूमिका रही हैं | संस्था के प्रधान रविकान्त बघेल ने बतलाया कि आगे भी समाज़ की इसी तरह से सेवा करने का प्रयास जारी रखना चाहेंगे | यदि हमें आगे से सामाजिक व प्रसाशनिक मदद मिलती हैं बघेल समाज युवा विकाश मंच अपने समाज़ के विकाश में कोई कोर-कसर नही छोड़ेगा और समाज़ को आगे ले जाने की दिशा में अग्रसर रहेगा|
इस अवसर पर सरपंच खाम्बी के अलावा वरिष्ठ समाज़सेवी हरिदत्त शर्मा, पूर्व सरपंच जगदीश व अन्य मौजिजों ने बघेल समाज युवा विकाश मंच के इस सार्थक कदम की सराहना कि व हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया | बघेल समाज युवा विकाश मंच के रविकान्त बघेल, नरेश बघेल, मुख्त्यार, बलदेव आदि व अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहें |
No comments:
Post a Comment