कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने पांचों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है।सुबह सबसे पहले नगर के मोहल्ला शीरी मियां हरि ड्रेस निवासी नाजिम अली और नदीम अली दोनो भईयों का मोहल्ले के ही फैजान अली व आरिफ अली से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
झगड़ा बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए तथा गणमान्य लोगों के पहुंचने पर मामलें को शांत करवा दिया गया। लेकिन इसके बावजूद जावेद और नदीम पक्ष के लोग लाठी डंडे ले आए और दूसरे पक्ष पर चढ़ाई कर दी। उन्होंने घर में घुसकर दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई की और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। बाद में पीड़ित पक्ष रोते-बिलखते कोतवाली पहुंच गया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। वहीं, दूसरी ओर बीते मंगलवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के मानपुर औझा गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया तथा झगड़े बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराकर गणमान्य लोगों ने पंचायत कर मामले को निबटा दिया है।
No comments:
Post a Comment