Archives

बिलासपुर में दिनदहाड़े ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिन-दहाड़े नैनीताल हाईवे पर ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर उसकी हत्या कर फरार हो गए है। 
इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। उधर, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर निवासी नेमचंद्र खेती किसानी कर अपने परिवार का गुजारा करता है। वहीं, उसका 30 वर्षीय पुत्र प्रेमशंकर भी ई-रिक्शा चलाता है और अपनी पत्नी व दो बच्चों का किसी तरह पालन पोषण करता था। बताया जाता है कि बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे प्रेम शंकर अपनी ई-रिक्शा लेकर किसी काम से मोहल्ला विशारतनगर की ओर जा रहा था। इसी बीच नैनीताल हाईवे स्थित मजार के समीप पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को रोक लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर राहगीरों समेत आस-पास के लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर सीओ जयराम तथा कोतवाल बृजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल ई रिक्शा चालक ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाने पहले ही दम तोड़ दिया।

वहीं दूसरी ओर सूचना पर मृतक के रोते-बिखलते परिजनों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते ही यहां पर कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने कहा कि उसके पुत्र की किसी के साथ रंजिश तथा कोई विवाद नहीं था। उधर, पुलिस ने हमलावरों की तलाश में क्षेत्र में कांबिंग की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

क्षेत्र में पांच दिन में दूसरी हत्या से सनसनी

बिलासपुर। थाना खजुरिया क्षेत्र के गांव हयातनगर निवासी नरेंद्र सिंह के 24 वर्षीय पुत्र बलविंदर सिंह को गांव मानपुर ओझा अमृतपाल सिंह उर्फ टोनी दलवीर सिंह साहब सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति ने 22 मई को लाठी-डंडों से परिहार कर अधमरा कर दिया था। इसके बाद घायल की उपचार के दौरान 25 मई को रुद्रपुर स्थित अस्पताल में मौत हो गई। बाद में पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर पांच दिन के भीतर तहसील क्षेत्र में दिनदहाड़े दूसरी हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

दिनदहाड़े हत्या से नगर में फैली सनसनी

बिलासपुर। नैनीताल हाईवे मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से नगर में सनसनी फैल गई है। लॉक डाउन के दौरान नगर पुलिस प्रशासन की इतनी सख्ती होने के बावजूद भी बाइक सवार तीन हमलावर बदमाश ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। साथ ही घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

मुंशी का काम करता था प्रेमशंकर

बिलासपुर। मृतक के छोटे भाई 16 वर्षीय सर्वेश ने रोते बिलखते बताया कि उसका भाई हाईस्कूल पास था, इसलिए वह मिल में मुंशी का कार्य करता था। मगर लॉक डाउन के कारण सब कुछ बंद हो जाने पर उसने ई-रिक्शा खरीद लिया और उसी को चलाकर गुजरा करने लगा। उसी ई रिक्शा को लेकर वह आज घर से निकला था तथा अहरो तिराहे के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, ली जानकारी

हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सीओ जयराम तथा कोतवाल बृजेश कुमार यादव से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात वह मृतक के आवास पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मृतक के परिजनों से जानकारी हासिल की। 

घटनास्थल का जायजा लिया है। वहां अच्छा खासा ट्रैफिक चल रहा था। मौका मुआयना से लग नहीं रहा कि बाइक सवारों ने गोली मारी होगी। गोली गले पर लगी है, जिससे लग रहा है कि ई रिक्शा में बैठकर ही किसी ने गोली मारी है। फिलहाल, सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। हालांकि उसकी क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है, लेकिन, शायद कोई क्लू मिले। शव को पीएम को भिजवा दिया है।
शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक, रामपुर

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...