पति पत्नी के बीच का जो संबंध होता है वह विश्वास का होता है कहीं ना कहीं अगर विश्वास की जो डोर होती है
यदि वह एक बार टूट जाती है तो उसको फिर से जोड़ना कठिन हो जाता ऐसा ही एक मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली के कस्बे का सामने आया जहां पिछले 2 दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है (दो बच्चों की मां जो पेशे से टीचर भी है अपने बैंक कर्मी पति को छोड़कर गौरीगंज कोतवाली के एक सिपाही के साथ फरार हो गई)
इस पति पत्नी और वह की कहानी का जानने के लिए हमारे संवाददाता ने जब इस कहानी के पड़ताल के लिए निकले तो सबसे पहले इस कहानी के पहले किरदार पति यानी आशीष राजोरिया से होती है
उनका यह कहना था की कि मेरा परिवार गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत कस्बे में किराए के मकान पर रहता हूं वहीं पर कोतवाली में तैनात एक सिपाही भी रहता है लॉक डाउन के बीच हम लोग अपने पैतृक गांव जो कि कानपुर में है वहां गए हुए थे जहां मेरे और मेरे पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई जिसको लेकर योगेंद्र ने मेरी पत्नी को मेरे खिलाफ भड़काया और इसका फायदा उठाकर उसको अपने बस में कर लिया है उसको मेरे खिलाफ मुकदमा और तलाक के लिए प्रेरित कर रहे हैं जब मैं अपने कमरे पर आया तो वहां मेरी बीवी बच्चे नहीं थे बहुत ढूंढने के बाद मुझे पता चला कि वह कहीं दूसरी जगह रह रहे हैं और मैं जब वहां जानकारी लेने पहुंचा तो वहां मुझे यह बताया गया कि यहां एक सिपाही अपने बीवी बच्चों के साथ में रहता है जैसे ही मैंने उस घर को खटखटाया तो उसमें से मेरे परिवार के साथ सिपाही भी अंदर मौजूद मिला पूरी घटना की सूचना देने के लिए जब मैं प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली पहुंचा तो वहां सिपाही पहले से ही मौजूद था और मुझे मारने की धमकी भी दे डाली जिसका वीडियो भी पीड़ित ने बना लिया है
जब पूरा मामला मीडिया में आने के बाद हाईलाइट हो गया और पत्नी को भी जब इसकी खबर लगी तो अपनी बदनामी को देखते हुए वह भी अपनी दर्द को बयां करने के लिए प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंची
पत्नी ने बताया कि कि यह मेरा घरेलू विवाद था जो भी मेरे पति द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूर्णतया गलत है हमने अपने पति के खिलाफ 19 मई को मुकदमा भी लिखवाया है जिस की जलन में मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं जोकि गलत है मैं अपने दोनों बच्चों के साथ अकेले रहती हूं, सच तो यह है कि मेरे पति ही मुझे प्रताड़ित करते हैं और उनके मां-बाप के द्वारा भी मुझे प्रताड़ित किया जाता है और मेरे पति का खुद दूसरी औरतों के साथ संबंध है
आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण में जो आरोपी सिपाही से बात करने की कोशिश की गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचता नजर आया
हालांकि दोनों पक्ष को सुनने के बाद कौन सही है कौन गलत है यह तो विवेचना और जांच का विषय है फिर भी पति पत्नी और वो की इस कहानी को सुनने के बाद समाज के लिए कई सवाल जरूर खड़े होते हैं
मनोज यादव की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment