रामपुर :रामपुर एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शहर के बाहरी क्षेत्र में पुलिस लाइन के करीब बदमाशों द्वारा खुलेआम वारदात को अंजाम दिया
। वारदात में एक युवक की मौत हो गयी।रामपुर शहर में ये दूसरे मर्तबा है जब बदमाशों द्वारा गोली मारकर युवक की जान ले ली।मामला जनपद के थाना गंज इलाके का है। मंगलवार रात करीब 10:00 बजे बदमाशों ने ताबिश नाम के युवक को नई तहसील के पास गोली मार दी। गोली लगते ही ताबिश लहूलुहान होकर सड़क पर गिर कर तड़फने लगा। राहगीरों ने किसी तरह उसे रामपुर (Rampur) के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और युवक के परिजनों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली। जिला चिकित्सालय में भारी तादाद में युवक के परिजन और समर्थक मौजूद थे। वारदात वाली जगह से रामपुर (Rampur) पुलिस लाइन की दूरी 500 मीटर के करीब है। जनपद में बदमाशों के हौंसले कितने बढ़ चुके है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। रामपुर शहर में 1 सप्ताह के भीतर यह दूसरी वारदात है। इससे पहले शिव सेना के पूर्व प्रमुख अनुराग शर्मा की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अभी उस वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है के बदमाशों ने एक ओर वारदात को अंजाम दे दिया। ये दोनों वारदातें उस वक्त हुई जब लॉकडाउन की वजह से पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात होने के बाद भी बदमोशो ने वारदात को अंजाम दे दिया ।
रामपुर से
इकबाल हुसैन अब्बासी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment