अनुराग शर्मा की मौत का मास्टरमाइंड था उन्ही का साथी "छत्रपाल यादव"। पुलिस ने 2 शूटर समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है।
करीबी साथी छत्रपाल यादव ने गिरोह की कमान संभालने के लिए की थी अनुराग शर्मा की हत्या। उसके लिए अनुराग से अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उतारू बाबू उर्फ हिमांशु (गुड्डा कॉलोनी, जवालानागर निवासी) को उकसाया। छत्रपाल यादव ने शूटरों को बाइके, असलाह व लोकेशन सब उपलब्ध कराया।
छत्रपाल यादव ने अपने ऊपर से पुलिस का ध्यान हटाने के लिए हत्याकांड के 2 दिन बाद अपने ऊपर जानलेवा हमले की फर्जी FIR दर्ज भी कराई।
No comments:
Post a Comment