लॉकडाउन में गरीबों को सस्ते दर पर राशन और नि:शुल्क चावल वितरण में कोटेदार धांधली करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
राशन में घटतौली पर मंगलवार को तीन सरकारी राशन विक्रेताओं का कोटा निलंबित कर दिया गया । जबकि दो कोटेदारों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है ।कंट्रोल रूम में मिल रही शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन राशन वितरण में हो रही अनियमितता की जांच में यह कदम उठाया गया। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच में राशन में घटतौली पाए जाने पर दोषी अतरौलिया ब्लॉक के सूखीपुर गांव के कोटेदार निर्मला पांडे का कोटा निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है। इसके अलावा बिलरियागंज ब्लॉक के अशरफपुर गांव का राशन कोटा भी निलंबित कर कोटेदार राजदेव पर एफआईआर दर्ज कराया गया है । जबकि फूलपुर ब्लॉक के हड़वा गांव की कोटेदार गीता सिंह का राशन का कोटा भी निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला कोटेदारों के परिवार के पुरुष सदस्यों की भूमिका की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment