Archives

बनारस पर मंडराया टिड्डियों का खतरा, निबटने की तैयारियों संग हवा के रुख पर नजरें

पाकिस्तान से चला टिड्टियों का दल सोनभद्र के बाद मिर्जापुर से बनारस आने का खतरा मंडरा रहा है।

अधिकारियों ने टिड्डियों के सेवापुरी, काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन ब्लॉक में आने का अंदेशा जताया है। जिलाधिकारी ने फसल को बचाने के लिए संसाधन झोंक देने का अफसरों को निर्देश दिया है। वहीं कृषि अधिकारियों के अनुसार हवा के रुख पर टिड्डियों की दिशा निर्भर है। अगर हवा का रुख यही रहा तो टिड्डियों का दल एमपी के रीवा में प्रवेश कर जाएगा। 

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कैम्प कार्यालय पर गुरुवार को टिड्डियों के खतरे के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक कर अलर्ट किया। कहा कि टिड्डियों के हमले से फसलों को बचाने के लिए हर सम्भव उपाय किए जायें। काशी विद्यापीठ, आराजी लाइन एवं सेवापुरी में ज्यादा खतरा दिख रहा है, इसलिए इन ब्लॉको में फसलों को बचाने के लिए विशेष रूप से बचाव अभियान चलाया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन ब्लॉकों के हर गांव में 20 ट्रैक्टर, हर ब्लाक में 20 टाटा मैजिक, पानी का टैंकर तैयार रखा जाए। 

इसके साथ ही तालाब व ट्यूबवेलों को चिह्नित कर लिया जाए ताकि पानी की कमी ना हो। स्प्रे के लिए चार से पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और हर ब्लाक पर सौ-सौ मैनुअल स्प्रे व्यवस्था भी तैयार रखी जाए। अधिकारियों से कहा गया है कि वे तीनों ब्लाकों में हर प्रधान से संपर्क कर उन्हें जागरूक करें। 

मोबाइल डीजे का भी प्रबंध कर लें ताकि टिड्डियों को भगाने के लिए शोर किया जा सके। साथ ही ड्रैगन लाइट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को निर्देश दिया। जिससे दिन में आवाज़ करके और रात के समय दवा का छिड़काव करके टिड्डियों को मारा जा सके। बैठक में सभी एसडीएम  सहित संबंधित विभागों के  अधिकारी मौजूद रहे।

ब्लॉकवार बनी टीमें
जिलाधिकारी ने तीनों ब्लॉक में पांच से दस टीमें बना कर जिला कृषि अधिकारी को जागरूकता उत्पन्न कराने का निर्देश दिया है। इन ब्लॉकों के सभी गांवों के प्रधानों की बैठक करें। एसडीएम  लेखपालों की भी ड्यूटी लगाकर ग्राम प्रधानों के सम्पर्क में रहने को कहा। डीएम ने आठों ब्लॉकों पर उपलब्ध संसाधनों की सूची बनाने का निर्देश दिया। 

हवा का रुख बदला तो दोबारा रीवा लौट सकती हैं टिड्डिया
जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य ने बताया कि टिड्डियों का दल गुरुवार को सोनभद्र के नौगढ़ से होकर मिर्जापुर के हरिया ब्लॉक में प्रवेश कर गया। अगर हवा का रुख यही रहा तो वह दोबारा रीवा में प्रवेश कर जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बनारस के सेवापुरी, आराजी लाइन और विद्यापीठ ब्लॉक इनसे प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसको देखते हुए एहतियात बरतने के लिए हर तरह की सुविधाएं ब्लॉक स्तर पर मुहैया करायी जा रही हैं। शुक्रवार को उप कृषि निदेशक डॉ. राजीव कुमार के नेतृत्व में तीनों ब्लॉकों के प्रधानों के साथ बैठक की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...