आजमगढ़: सदर अस्पताल के सीनियर डाक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, पूर्वांचल में सरकारी डाक्टर के संक्रमित होने का पहला मामला
![](https://images1-livehindustan-com.cdn.ampproject.org/i/s/images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/26/16_9/16_9_2/_1590489387.jpg)
बताया जा रहा है कि फ्लू क्लिनिक की ओपीडी में डाक्टर लगातार ड्यूटी कर रहे थे। यहीं नहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आ रहे लोगों की सदर अस्पताल में ही जांच हो रही थी। इन यात्रियों की जांच के लिए भी डाक्टर की ड्यूटी लगी थी। 59 वर्षीय डाक्टर की सैंपलिंग 19 मई को हुई थी। एक हफ्ते के दौरान भी डाक्टर लगातार ड्यूटी करते रहे। रिटायरमेंट की ड्योढी पर खड़े डॉक्टर की कोरोना संदिग्धों की जांच में लगाई गई ड्यूटी भी कई सवाल खड़े कर रही है।
वहीं, आजमगढ़ में मंगलवार को एक दिन के अंतराल पर दूसरी बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 हो गई है। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। नौ मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 44 है।
जिले में इससे पहले 21 मई को एक ही दिन में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। 23 मई को छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 24 मई को तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच मंगलवार को 15 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 19 मई को 82 कोरोना संदिग्धों की सैंपल जांच के लिए गोरखपुर लैब में भेजा गया था। इसमें से 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 67 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। उन्होंने बताया कि नए 15 मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment