Archives

आजमगढ़: सदर अस्पताल के सीनियर डाक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, पूर्वांचल में सरकारी डाक्टर के संक्रमित होने का पहला मामला

आजमगढ़: सदर अस्पताल के सीनियर डाक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, पूर्वांचल में सरकारी डाक्टर के संक्रमित होने का पहला मामला

आजमगढ़ में मंगलवार को 15 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन लोगों में सदर अस्पताल के सीनियर कन्सलटेंट फिजीशियन भी शामिल हैं। आजमगढ़ ही नहीं पूर्वांचल में किसी सरकारी अस्पताल के डाक्टर के संक्रमित होने का यह पहला मामला है। अब डाक्टर से इलाज कराने वालों की भी सूची बनाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि फ्लू क्लिनिक की ओपीडी में डाक्टर लगातार ड्यूटी कर रहे थे। यहीं नहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आ रहे लोगों की सदर अस्पताल में ही जांच हो रही थी। इन यात्रियों की जांच के लिए भी डाक्टर की ड्यूटी लगी थी। 59 वर्षीय डाक्टर की सैंपलिंग 19 मई को हुई थी। एक हफ्ते के दौरान भी डाक्टर लगातार ड्यूटी करते रहे। रिटायरमेंट की ड्योढी पर खड़े डॉक्टर की कोरोना संदिग्धों की जांच में लगाई गई ड्यूटी भी कई सवाल खड़े कर रही है।

जिले के बड़े अस्पताल के डाक्टर के संक्रमित होने की खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। डाक्टर से मुलाकात करने वालों में न सिर्फ आम लोग हैं बल्कि जिले के अधिकारियों का भी लगातार डाक्टर से मिलना जुलना होता रहता था। अब सभी की लिस्ट बनाना और क्वारंटीन करने पर अधिकारियों का जोर है।

वहीं, आजमगढ़ में मंगलवार को एक दिन के अंतराल पर दूसरी बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 हो गई है। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। नौ मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 44 है। 

जिले में इससे पहले 21 मई को एक ही दिन में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। 23 मई को छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 24 मई को तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच मंगलवार को 15 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। 

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 19 मई  को 82 कोरोना संदिग्धों की सैंपल जांच के लिए गोरखपुर लैब में भेजा गया था। इसमें से 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 67 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। उन्होंने बताया कि नए 15 मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...