परियोजना इज्जत को लेकर कार्यशाला का आयोजन।
ट्राइसम भवन मे गुरूवार उपकार जीविका महिला संकुल संघ द्वारा परियोजना इज्जत के अंतर्गत महिलाओं द्नारा सेनेटरी पैड के उपयोग एवं संवर्धन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने की। इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-औषघी केन्द्र द्वारा महिलाओं को एक रूपए मे पैड उपलब्ध कराया जा रहा है।यह पैड पर्यावरण की दृष्टि से भी उपयुक्त है।इस योजना की सफलता हेतू जीविका दीदीयों को महिलाओं मे इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए दिशानिर्देश भी दिए गए।जिलाधिकारी ने बताया कि यह परियोजमा जिले भर मे चलाई जा रही है। उन्होने इसे विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक कदम बताया।
वहीं डीएम ने प्रखंड के पंचायत चकबारा में पहुंच जीविका के तत्वाधान में चलने वाले महत्वाकांक्षी एक मुट्ठी अनाज के तहत हरी झंडी दिखा योजना की शुरुआत की।एक मुट्ठी अनाज योजना के तहत जीविका दीदी घर-घर घूमकर लोगों से अनाज एकत्र करेंगे, फिर गांव समाज में
कोरोना महामारी के दौरान भूखे के शिकार होने वाले परिवार को अनाज मुहैया कराई जायेगी।
मोतिहारी से अजीत कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment