Archives

यूपी: इलाज के लिए 3 घंटे तड़पकर हुई युवक की मौत, ईएमओ बोले-भर्ती करवाना है तो डीएम से लिखवा कर लाओ।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में सोमवार देर शाम गंभीर हालत में लाए गए डुमरियागंज क्षेत्र के एक युवक की देर रात मौत हो गई। 

पिता का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल अफसर ने युवक को भर्ती करने से इनकार कर दिया।

यहां तक कि उसकी जीवन रक्षा के लिए ऑक्सीजन भी नहीं दी गई। 
शिकायत करने पर सीएमओ डॉ. सीमा राय खुद मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने अपने कार्यालय का ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया। आरोप है कि चार घंटे तक इलाज नहीं मिलने से युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
 
डुमरियागंज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को कोरोना संदिग्ध होने की आशंका पर सोमवार शाम बेवां सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। पिता का आरोप है कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बेटे को न तो भर्ती किया और न ही इलाज किया। इस पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता राजन द्विवेदी को फोन कर मदद मांगी।

सीएमओ ने भिजवाया ऑक्सीजन सिलिंडर

अस्पताल पहुंचे राजन द्विवेदी ने ईएमओ डॉ. शैलेंद्र से मरीज देखने का अनुरोध किया। आरोप है कि ईएमओ ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए मरीज का इलाज नहीं किया। भर्ती करने को कहा गया तो बोले कि जाओ पहले डीएम से पत्र लिखवा कर लाओ। इस दौरान युवक की सांसें उखड़ने लगीं। राजन ने सीएमओ डॉ. सीमा राय को कई बार फोन कर मदद मांगी। आखिर में वह खुद ही मौके पर पहुंचीं।
 
मरीज की हालत देख उन्होंने तुरंत ऑक्सीजन लगाने को कहा। पता चला कि सिलिंडर जिस कमरे में रखा है उसकी चाबी लेकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भवनाथ नारायण गायब है।
इस पर सीएमओ ने अपने कार्यालय से सिलिंडर मंगवा कर मरीज को ऑक्सीजन दी। इलाज करने का निर्देश देकर सीएमओ चली गईं।


लेकिन एक दो इंजेक्शन लगाने के बाद चिकत्सकों ने उनकी बात सुननी बंद कर दी। रात साढ़े दस बजे के बाद रामू की हालत बिगड़ी तो आनन -फानन बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आरोप है कि एंबुलेंसकर्मियों ने भी अभद्रता की। इससे पहले कि युवक को ले जाया जाता, उसकी सांसें थम गईं।

सिद्धार्थनगर सीएमओ डॉ. सीमा राय ने कहा कि युवक को बांसी स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया था, उसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे। उसे ऑक्सीजन नहीं लगाई गई थी, मैं पहुंची तो ऑक्सीजन लगवाई। सैंपल लेने के साथ ही उसे एएलएस एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। युवक कोरोना संक्रमित था या नहीं इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने पर होगी।

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...