Archives

यूपी: सगे भैया-भाभी और उनके मासूम बच्चे को चाकू से गोदा, भतीजे की मौत।

सार

  • छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भैया-भाभी और भतीजे को चाकू से गोदा।
  • भतीजे की मौके पर मौत, भाई-भाभी जिला अस्पताल में भर्ती।
  • चाकू मारकर आरोपी हुआ फरार, पुलिस कर रही छानबीन।

विस्तार

बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के नई बस्ती हांसनगर गांव में सगे भाई ने अपने बड़े भाई, भाभी और डेढ़ साल के मासूम भतीजे को चाकू से गोद-गोद कर अधमरा कर दिया। मासूम की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि भाई व भाभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ बैरिया अशोक सिंह व थानाध्यक्ष हल्दी सत्येंद्र कुमार राय मौके पर पहुंच गए। तब तक हमलावर फरार हो चुका था।
जानकारी के अनुसार गांव के रास बिहारी का छोटा भाई श्याम बिहारी लगभग 15 दिन पहले दिल्ली से श्रमिक ट्रेन से गांव पहुंचा। यहां वह बड़े भाई के साथ ही रह रहा था। उसके आने के कुछ दिन बाद उसकी पत्नी अपने मायके नैनीजोर से बच्चों के साथ ससुराल आ गई।


यहां दोनों भाई का परिवार एक साथ ही रह रहा था। अचानक दो-तीन पहले श्याम बिहारी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर ससुराल नैनीजोर छोड़ने गया। मंगलवार को वहां से लौटते ही उसने भाई रास बिहारी, भाभी प्रभावती देवी व डेढ़ वर्षीय भतीजे अभी पर चाकू से हमला बोल दिया।
जब तक ये लोग कुछ समझते चाकू के वार से बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। इनकी चीख-पुकार सुन आसपास के लोग जुटे तो इन्हें लहुलुहान हाल में छोड़ श्याम बिहारी फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची हल्दी थाना की पुलिस सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां थोड़ी देर बाद ही मासूम की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...