Archives

आयुष विभाग पलवल द्वारा सिविल अस्पताल, पलवल एवं विभिन्न ग्रामों में आयुर्वेदिक काढ़ा व रोग प्रति रोधक क्षमता विकसित करने के लिए औषधि वितरण किया गया।

आयुष विभाग पलवल द्वारा सिविल अस्पताल, पलवल एवं विभिन्न ग्रामों में आयुर्वेदिक काढ़ा व रोग प्रति रोधक क्षमता विकसित करने के लिए औषधि वितरण किया गया। 

उपायुक्त नरेश नरवाल दिशा निर्देश मंगलवार को सिविल अस्पताल, पलवल में कोविड-19 की जॉच के लिए आने वाले रोगीयों को आयुर्वेदिक काढ़ा एंव औषधि वितरित की गई ।

जिला आयुष अधिकारी डा. जसबीर सिंह अहलावत ने बताया कि गिलोय घनवटी एंव काढ़ा के निरन्तर सेवन से हमारे शरीर की रोग प्रति रोधक क्षमता बढ़ती है। जोकि व्यक्तियों को संक्रमण जैसी बीमारी से बचाने में लाभ दायक है। 

अत: उन्होने मिडिया के माध्यम से जिले के प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध किया है कि गिलोय घनवटी एंव काढ़ा का निरन्तर सेवन करे। इस कार्यक्रम को जिला स्तर पर प्रत्येक गा्रम के व्यक्तियों में पहुॅचाने के लिए जिला आयुष विभाग पलवल द्वारा आयुष चिकित्सको की टीम गठित की गई है। 
आज आयुष चिकित्सको की टीम ने सरपंच, पचं , आशा वर्कर, सोशल वर्कर एंव यूथ कमेटी सदस्यों के साथ मिल कर विभिन्न गांवों में काढ़ा एवं औषधियॉ वितरित की। 

उन्होंने बताया कि इनमें सिविल अस्पताल, पलवल के अलावा गांव असावटा, सलोटी, जनौली, खजुरका, मलाई, रनियाला खुर्द, मालूका, घरौट, छायसा, बिघावली, मंडनाका, रीबड, चॉदहट, बडोली, कुशक, शोलाका, औरंगाबाद, मितरोल, मंगोराका, खाम्बी, बहीन, फिरोजपुर खेडला, घाघौट, कोण्डल, स्यारोली, रसूलपुर, जनाचौली, अलीका, घुघेरा, कानोली तथा बजादा पहाडी गांव में काढ़ा एवं औषधियां वितरित की।

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...