मुरादाबाद शहर में एक राशन की दुकान चेक करने पहुंचे तो राशन दुकानदार पहले ही दुकान बंद करके भाग गया। इस पर मंत्री के सामने अफसरों की स्थित भी असहज हो गई। मंत्री रणवेंद्र सिंह ने अपने सामने ताला तुड़वा और डीएसओ को आदेश दिया कि जांच करें और स्टाक में गड़बड़ी मिले तो एफआईआर दर्ज करवाएं। इसके बाद मंत्री ने रामपुर में राशन की दुकानों पर छापेमारी की। यहां भी कम राशन मिलने की शिकायत मिली थी। खाद्य एवं रसद मंत्री रहतम नगर स्थिति गुलजार अहमद की दुकान देखने अचानक पहुंच गए। यहां दुकान बंद मिली। दुकानदार को कॉल की गई तो फोन स्विच ऑफ मिला। इस पर असहज स्थिति बन गई डीएसओ संजीव कुमार ने तत्काल मंत्री के सामने दुकान का ताला तुड़वाया और स्थिति देखी। समय कम होने की वजह से मंत्री ने डीएसओ से कहा कि वह स्टाक की जांच करें। हिदायत दी किसी दुकान से घटतौली नहीं होने पाए। गड़बड़ी मिलने पर एफआईआर दर्ज करवाएं। मंत्री इससे पहले बहेड़ी ब्रह्मनान गांव पहुंचे और गेहूं खरीद केंद्र पर एक हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 330 एमटी गेहूं खरीद मिली। 130 कुंतल गेहूं स्टाक में भी मिला। डिप्टी आरएमओ संजीव राय से जांच करने को कहा। यहीं कोटेदार रेखा रानी की दुकान की जांच की इस दुकानदार के यहां छह राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं बंटा था शेष को वितरण किया जा चुका था। सर्किट हाउस में समीक्षा के दौरान मंत्री रणवेंद्र सिंह ने कहा कि डैमेज गेहूं खरीद के संबंध में विभागीय लोग प्रचार प्रसार करें जिससे किसानों को फायदा हो। काला और पतला गेहूं भी गाइड लाइन के अनुसार खरीदा जाएगा। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। राशन दुकानों पर घटतौली की शिकायत पर नाराजगीमंत्री खाद्य एवं रसद रणवेंद्र सिंह ने राशन की दुकानों पर घटतौली पर नाराजगी जताई। उनसे कुछ भाजपा नेताओं ने घटतौली की शिकायत की थी। मंत्री ने डिलारी में पीडीएस के गोदाम पर स्टाक देखा। यहां स्थिति ठीक मिली। एक गाड़ी पर चावल आया तो उसके कुछ बोरे चावलों का वजन करवाया जो मानकों के अनुसार निकला। मंत्री ने यह कहा कि कोटेदारों को न तो कम अनाज दिया जाए और न ही राशन की दुकानों से कम बांटा जाए। डीएसओ से कहा कि आपूर्ति निरीक्षक राशन की दुकानों की रोज जांच करें और डायरी मेंटेन करें। अब नहीं होगी प्राइवेट एजेंसियों से गेहूं खरीद मंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि प्राइवेट कंपनियां गेहूं खरीद में सही प्रगति नहीं कर सकी हैं। इन एजेंसियों से अब कोई खरीद नहीं होगी। सरकारी एजेंसियों से ही खरीद की जाएगी। बताया गया खाद्य विभाग के नैकॉफ द्वारा 10.92 प्रतिशत, सीपीएफ द्वारा 35.61, यूपी एग्रो 38.98, यूपी एसएस से 57.25, एसएफसी द्वारा 23.28 प्रतिशत खरीदारी की गई। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई। मंत्री रणवेंद्र उर्फ धुन्नी सिंह ने सभी गेंहू क्रय केन्द्रों की कम खरीददारी पर कहा कि प्राईवेट समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद न करें।
दा इंडिया लाइव हिंदी न्यूज चैनल । दा इंडिया लाइव चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। दा इंडिया लाइव चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।
Archives
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।
सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।
केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiq8pJsCllOcNMY_CQeJD0B9jAXVrTxnJGENdiky76lCmNX3LH0wvEZUDtE83jzGQ3X15v_h5R7FaZ9pG93B8QjYauQjNZ-y_Xex0l2DfPXJkrDZBHKM6lDD8MA6ajrHSgLlzbiRSbStiY/s1600/1596637906984603-0.png)
-
जिला अस्पताल का कारनामा, इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी मरीजों की हालत आजमगढ़. जिला अस्पताल में शल्य चिकित्सा के बाद भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य कर्म...
No comments:
Post a Comment