राशन कालाबाजारी-घटतौली का हाल जानने आ रहे राज्यमंत्री

खाद्य एवं रसद तथा नागरिक सप्लाई विभाग के राज्यमंत्री आज शाम बुधवार को बरेली में रुकेंगे। इसको देखते हुए सप्लाई विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। क्योंकि, वह कहीं भी किसी कोटेदार के यहां या गेहूं क्रय केंद्र पर औचक निरीक्षण कर सकते हैं।

बता दें कि राशन कालाबाजारी और घटतौली के कई मामलों की शिकायत राज्यमंत्री से हो चुकी है इसलिए उनका पारा चढ़ा हुआ है। अधिकारी पिछले तीन दिनों से कोटेदारों को फोन करके व्यवस्थाएं ठीक करने को सचेत कर रहे हैं। कई कोटेदारों को फोन करके खाद्यान्न वितरण का रिकॉर्ड ठीक करने को कहा गया है।

मुरादाबाद से वापस आएंगे बरेली

एवं रसद तथा नागरिक सप्लाई विभाग के राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह (खाद्य एवं रसद तथा नागरिक सप्लाई विभाग) बरेली में प्रवासियों के राशन वितरण की समीक्षा करेंगे। वह 10 जून को बरेली होते हुए मुरादाबाद जाएंगे। वापसी में रामपुर में समीक्षा बैठक के बाद रात्रि विश्राम बरेली में करेंगे। शाम 6 बजे सर्किट हाउस पहुंच जाएंगे। आरएफसी, आरएमओ, क्रय केंद्र प्रभारियों, डीएसओ आदि के साथ बैठक करेंगे। राशन वितरण के बारे में आवश्यक आदेश निर्देश भी देंगे।

इन लापरवाहियों पर मंत्री ले सकते हैं क्लास

- राशन कालाबाजारी, घटतौली की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया

- कोटेदार राशन में घटतौली कर रहे हैं, 5 किलो की जगह 3.5-4 किलो गेहूं-चावल दिया जाता है

- अधिकारी कार्रवाई की बजाय कम तोला गया राशन शिकायतकर्ता को दिलवाकर चुप करा देते हैं

- प्रवासियों को अस्थाई कार्ड बनाने में लापरवाही हो रही है जिसके कारण राशन नहीं मिल पा रहा

- 4-5 राशन कालाबाजारी के मामले पकड़े गए मगर अफसरों ने छानबीन नहीं की, मामला पुलिस पर छोड़ दिया