मझौलिया।।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के मझरिया शेख के मुखिया जाखिर हुसैन खा सहित तीन अन्य पियक्कड़ों को समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार कर पोजेटिव पाये जाने पर जेल भेज दिया गया है । यह जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने दी ।
उन्होंने बताया कि
मझरिया शेख निवासी जवाहिर साह के पुत्र अशोक कुमार , सूरज साह के पुत्र लाल बच्चन साह ,
असमहम्मद खान के पुत्र जाखिर हुसैन खान , नवल राउत के पुत्र मुकेश कुमार
को समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment