Archives

समाजसेवी हकीम बादशाह खांन की पहल पर डींगरपुर के मारूफ ने महिला को किया ब्लड डोनेट .


मुरादाबाद महानगर में स्थित बंसल हॉस्पिटल में भर्ती रामपुर जिले के सैफनी कस्बे की महिला बिस्मिल्ला पत्नी इरशाद को इमरजैंसी बी पॉजिटिव रक्त की जरूरत आ पडी किसी भी परिचित का ब्लड ग्रुप मैच ना हो पाने के बाद महिला के परिवार वालों ने हकीम बादशाह खान निवासी कस्बा सैफनी जनपद रामपुर  द्वारा संचालित रक्तदान ग्रुप "टीम ब्लड डोनेट इंसानियत के लिए" से संपर्क किया
जिस पर ग्रुप टीम संचालक समाजसेवी हकीम बादशाह खांन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्रुप के मेंबर मारूफ पाशा पुत्र बाबू हुसैन निवासी ग्राम डींगरपुर जनपद मुरादाबाद से सम्पर्क किया । 
मारूफ पाशा रक्तदान के लिये तैयार हुये और स्वयं अपने निज़ी ख़र्च से मुरादाबाद पहुंच कर  उपरोक्त सेफनी निवासी महिला को मंगलवार की शाम को रक्तदान किया, सराहनीय कार्य करने पर ग्रुप टीम और महिला के  परिवार के परिजनों ने मारूफ पाशा की प्रशंसा की ।
 हकीम बादशाह खान ने बताया कि उनकी टीम जरूरतमंदों को लगातार ब्लड डोनेट करते चले आ रहे हैं उन्होंने कहा कि मानवता से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है ।
ग़ौरतलब है कि इस ग्रुप का कोई भी मेंबर किसी को रक्तदान करते हुए किसी भी किस्म का कोई शुल्क नहीं लेता है यहां तक कि अस्पताल भी अपने निज़ी वाहन से आता जाता है !

शाहबाद से सम्बददाता 
इक़बाल हुसैन अबस्सी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...