लवल हसनपुर (मुकेश वशिष्ट) 10 जून :- कोरोना महामारी जैसे संकट में भी दान दाता लोगों की खूब मदद कर रहे हैं। विवेकानंद स्कूल पेलक के चेयरमैन सतबीर सिंह ने आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के देहात कार्यालय के कर्मचारियों व उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए सैनेटाईजर मशीन दान की।
आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के यूनिट प्रधान राजकुमार डागर, सचिव सरजीत सौरौत व सब यूनिट प्रधान दीना बत्तरा की मौजूदगी में मशीन लगाई गई। बिजली कर्मचारियों ने स्कूल चेयरमैन का धन्वाद करते हुए विश्वास दिलाया कि जिस तरह से जनता बिजली कर्मचारियो की मदद कर रही है,बिजली कर्मचारी भी जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होँने स्कूल चेयरमैन सतबीर सिंह का मशीन व सैनेटाईजर गिफ्ट करने के लिए धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment