Archives

【रामपुर न्यूज़】मासवासी में स्टोन क्रशर पर छापा, रेत का अवैध भंडारण मिलने पर सीज।

प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसा है। मसवासी में अवैध खनन की शिकायतों पर एसडीएम ने पट्टीकलां के धनलक्ष्मी स्टोन क्रशर पर मंगलवार को छापा मारा। इस दौरान यहां पर रेत का अवैध भंडारण मिला। इस पर 

एसडीएम ने सीज करने के आदेश दिए हैं।

जिले में अवैध खनन पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। प्रशासनिक अफसर डीएम के आदेश पर अब एक्टिव हो गए हैं। बीती रात जहां एसडीएम सदर की देखरेख में छापेमारी की गई, वहीं दूसरी ओर स्वार के एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में मसवासी के पट्टीकलां स्थित धन लक्ष्मी स्टोन क्रशर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हडकंप मच गया।

छापे में स्टोन क्रशर पर स्टाक से ज्यादा रेता पाया गया। इस पर इसे सीज कर दिया गया। 

एसडीएम ने स्टोन क्रशर संचालक को नोटिस जारी कर जुर्माना की वसूली करने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट डीएम को भेजी है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...