Archives

"【रामपुर न्यूज़】मसवासी में बेकाबू गैस कैप्सूल सड़क किनारे पलटा

तेज रफ्तार बेकाबू गैस कैप्सूल सड़क किनारे पलट गया। हादसे में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। एंबुलेंस से घायल को स्वार सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कई घंटे दोनों ओर से वाहनों का आवागमन ठप होकर रह गया। जेसीबी मशीन से पलटे गैस कैप्सूल को रास्ते से हटाया गया। हादसे में आंगनबाड़ी केंद्र का छज्जा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव रहमतगंज में गैस कैप्सूल बेकाबू होकर पलट गया। बताते हैं कि कैप्सूल को चालक का छोटा भाई चला रहा था जोकि अंट्रेड बताया गया है। 

बताते हैं कि गैस कैप्सूल मसवासी की ओर से पट्टीकलां स्थित इंडेन बाटलिंग गैस प्लांट जा रहा था। गैस कैप्सूल की चपेट में आकर मंसूरपुर गांव निवासी सुनीता सक्सेना पत्नी कालीचरण सक्सेना गंभीर रुप से घायल हो गई। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार नेहवाल मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस से घायल महिला को स्वार सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ग्राम प्रधान डॉ. लक्ष्मण सिंह मौर्य की ओर से नाली और आंगनबाड़ी केंद्र के क्षतिग्रस्त होने की तहरीर स्वार कोतवाल रुमसिंह बघेल को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

Rampur news

सम्बददाता इक़बाल हुसैन अब्बासी

No comments:

Post a Comment

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...