Archives

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।

न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि अभिनेता की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए।

केंद्र की ओर से पेश महाधिवक्ता तुषार मेहता ने न्यायालय को बताया कि बिहार सरकार की सीबीआई जांच संबंधी सिफारिश स्वीकार कर ली गई है।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चक्रवर्ती ने इस मामले को पटना पुलिस से मुंबई पुलिस को सौंपे जाने की याचिका न्यायालय में दायर की है।

राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला था।

सेक्स के दौरान इन पोजीशनों से मिलेगी महिलाओं को संतुष्टि.

 वैसे तो इस बात का ध्यान हर कोई रखता है कि सेक्स करने से लिए हम कई तरह की पोजीशन का उपयोग करना चाहते है पर कई बार हम इस बात को लेकर चींटी भी रहते है कि जो सेक्स पोजीशन का उपयोग हम कर रहे है उससे हमारे पार्टनर को पूर्ण रूप से संतुष्ट होना जरुरी है. वही बेस्ट सेक्स पोजीशन का ज्ञान रखता है. पुरुष और स्त्री जब सम्भोग करते हैं तो कुछ खास तरह की सेक्स पोजीशन ही दोनों को पूरी तरह से संतुष्ट कर सकती हैं.
1. मर्द जल्दी थकते हैं इसलिए फेस टू फेस अच्छा है: मर्दों के साथ आजकल एक बड़ी समस्या है कि वह सेक्स करते समय काफी जल्दी थकने लगते हैं.

 और इस वजह से महिलाएं सेक्स का पूरा आनंद नहीं ले पाती हैं. इसलिए कामसूत्र कहता है कि अगर मर्द का लिंग छोटा है या वह जल्दी थकता है तो मर्द नीचे रहे और महिला को ऊपर आ जाने दें. इस पोजीशन में महिला को चरम सुख प्राप्त हो रहा होता है. साथ ही साथ मर्द का थोड़ा प्रयास लगता है लेकिन आनंद दोनों को ही बराबर आता है. इस सेक्स पोजीशन को लेटकर करने से अच्छा है कि बैठकर किया जाये.

2. फोल्डेड डेक सेक्स पोजीशन: अगर पुरुष के अन्दर अच्छी सेक्स पॉवर है और वह अपनी प्रेमिका को पूरी तरह से सेक्स का मजा देना चाहता है 

तो उस काम के लिए फोल्डेड डेक सबसे अच्छी सेक्स पोजीशन बताई जाती है. लेकिन इनको करने के लिए कम से कम 10 मिनट का समय तो पुरुष के पास होना ही चाहिए और इन 10 मिनट में उसकी प्रेमिका पूरी तरह से संतुष्ट भी हो जाएगी.

3-बेस्ट है डोगी सेक्स पोजीशन अगर आपकी कमर में किसी प्रकार का दर्द नहीं है और आप सेक्स के पूरे मजे लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए डोगी पोजीशन बेस्ट है
यह एक सामान्य सी ही पोजीशन है किन्तु लड़कियों को इस पोजीशन में काफी जल्दी आनंद आने लगता है. यह अधिक थका देने वाली भी पोजीशन नहीं है किन्तु पुरुष ध्यान रखें कि इसके अन्दर जल्दबाजी का उपयोग ना ही करें.

4-लव फ्रॉम बेक साइड: जी हाँ, अगर आप वाकई अपनी प्रेमिका को पूरी तरह से सेक्स सुख देना चाहते हैं तो बड़े आराम से और प्यार से इस सेक्स पोजीशन को अपनायें.
इस पोजीशन का फायदा है कि महिला को अधिक दर्द से दो-चार होना नहीं पड़ता है साथ ही पुरुष जब महिला की कमर से खेलता है तो उस समय सेक्स का मजा अधिक हो जाता है.

5. सबसे आसान तो यही है, बेस्ट सेक्स पोजीशन: वैसे दुनिया का हर कपल सबसे पहले यहीं से शुरुआत करता है. इसलिए इसको सेक्स की बेसिक पोजीशन माना जाता है.
अगर महिला को यहाँ कमर के नीचे किसी सहारे की जरूरत होती है तो उसे कमर के नीचे तकिया का इस्तेमाल करना चाहिए.

6. 69 से बेहतर भला क्या: आप बेशक इससे नफरत करते हों लेकिन 69 में पुरुष और महिला दोनों को बराबर सुख मिल रहा होता है. कामसूत्र में यह पोजीशन टॉप में बताई गयी है. एक ही समय में दोनों को जब बराबर सुख मिल रहा होता है उस पोजीशन को 69 बताया गया है. तो यह सेक्स पोजीशन करने में भी आसान है किन्तु इनके बराबर सुख आपको अन्य पोजीशन में नहीं मिल सकता है. वैसे भी सेक्स में हमेशा कुछ नया करते रहना चाहिए तो इससे बेहतर और नया भला क्या हो सकता है।

समाजसेवी हकीम बादशाह खांन की पहल पर डींगरपुर के मारूफ ने महिला को किया ब्लड डोनेट .


मुरादाबाद महानगर में स्थित बंसल हॉस्पिटल में भर्ती रामपुर जिले के सैफनी कस्बे की महिला बिस्मिल्ला पत्नी इरशाद को इमरजैंसी बी पॉजिटिव रक्त की जरूरत आ पडी किसी भी परिचित का ब्लड ग्रुप मैच ना हो पाने के बाद महिला के परिवार वालों ने हकीम बादशाह खान निवासी कस्बा सैफनी जनपद रामपुर  द्वारा संचालित रक्तदान ग्रुप "टीम ब्लड डोनेट इंसानियत के लिए" से संपर्क किया
जिस पर ग्रुप टीम संचालक समाजसेवी हकीम बादशाह खांन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्रुप के मेंबर मारूफ पाशा पुत्र बाबू हुसैन निवासी ग्राम डींगरपुर जनपद मुरादाबाद से सम्पर्क किया । 
मारूफ पाशा रक्तदान के लिये तैयार हुये और स्वयं अपने निज़ी ख़र्च से मुरादाबाद पहुंच कर  उपरोक्त सेफनी निवासी महिला को मंगलवार की शाम को रक्तदान किया, सराहनीय कार्य करने पर ग्रुप टीम और महिला के  परिवार के परिजनों ने मारूफ पाशा की प्रशंसा की ।
 हकीम बादशाह खान ने बताया कि उनकी टीम जरूरतमंदों को लगातार ब्लड डोनेट करते चले आ रहे हैं उन्होंने कहा कि मानवता से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है ।
ग़ौरतलब है कि इस ग्रुप का कोई भी मेंबर किसी को रक्तदान करते हुए किसी भी किस्म का कोई शुल्क नहीं लेता है यहां तक कि अस्पताल भी अपने निज़ी वाहन से आता जाता है !

शाहबाद से सम्बददाता 
इक़बाल हुसैन अबस्सी की रिपोर्ट

समकालीन अभियान के तहत चार शराबियों को पुलिस ने भेजा जेल जिसमे मुखिया भी शामिल ।।

समकालीन अभियान के तहत चार शराबियों को पुलिस ने भेजा जेल जिसमे मुखिया भी शामिल ।।


मझौलिया।।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के मझरिया शेख के मुखिया जाखिर हुसैन खा सहित तीन अन्य पियक्कड़ों को समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार कर पोजेटिव पाये जाने पर जेल भेज दिया गया है । यह जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने दी । 
 उन्होंने बताया कि
मझरिया शेख निवासी जवाहिर साह के पुत्र अशोक कुमार , सूरज साह के पुत्र लाल बच्चन साह ,
असमहम्मद खान के पुत्र जाखिर हुसैन खान , नवल राउत के पुत्र मुकेश कुमार 
को समकालीन अभियान  के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

बेटे सुशांत की मौत की खबर सुनकर टूट गए पिता, कुछ बोल पाने की हालत में नहीं।

पटना में सुशांत का परिवार सदमे में है. उनके पिता के. के. सिंह पटना में ही रहते हैं. उन्हें फोन पर सुशांत की मौत की खबर मिली और अभी वे बोल पाने की हालत में नहीं हैं. फिलहाल परिवार के आंसू रुक नहीं रहे हैं.

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से दर्शकों के बीच जगह बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. सुशांत 34 साल के थे और डिप्रेशन का शिकार थे. इस खबर के आने के बाद सभी को बड़ा झटका लगा है. सुशांत के परिवारवाले इस खबर को सुनने के बाद सदमे में हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुशांत ने आत्महत्या क्यों की.

सुशांत सिंह राजपूत पटना के रहने वाले थे. वो मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे. सुशांत के नौकर ने पुलिस को उनके बारे में खबर दी. जानकारी के बाद पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पटना में सुशांत का परिवार सदमे में है. उनके पिता के. के. सिंह पटना में ही रहते हैं. उन्हें फोन पर सुशांत की मौत की खबर मिली और अभी वे बोल पाने की हालत में नहीं हैं.

शुरूआती खबर की माने तो सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. उनके साथ काम कर चुके टीवी एक्टर्स आमिर अली, गौरव चोपड़ा आदि ने आजतक से बातचीत में सुशांत की मौत पर दुख जताया है. दोस्तों के मुताबिक उन्हें अपने जिन्दादिल और खुशमिजाज अंदाज के लिए जाना जाता था.


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल देश में निकला होगा चांद से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव देशमुख के किरदार से मिली. इस शो में अंकिता लोखंडे उनके साथ थीं, जिनकी साथ सुशांत का रिलेशन भी रहा. 6 साल लम्बा ये रिश्ता अचानक से टूट गया था.

बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काई पो छे से डेब्यू किया था. उन्होंने एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, केदारनाथ, राबता और ड्राइव जैसी फिल्मों में काम किया था. बॉलीवुड में उनके काम की खूब सराहना होती थी और उन्हें बढ़िया एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता था.

पटना से सम्बददाता

आफ़ताब की रिपोर्ट

एक्टर सुशांत के मामा ने जताया शक, बोले- नहीं कर सकता सुसाइड, न्यायिक जांच हो।

मुंबई पुलिस का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था. पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

  • सुशांत सिंह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे
  • मुंबई पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है

मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वे 34 साल के थे. इस मामले में सुशांत के मामा ने न्यायिक जांच की मांग की है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुशांत कभी ऐसा कदम उठा ही नहीं सकता है. इसके पीछे साजिश हो सकती है.

वहीं, मुंबई पुलिस का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था. पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. सुशांत मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे.

उनके आत्महत्या की सूचना घर में काम करने वाले एक नौकर ने पुलिस को दी. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस सुशांत सिंह के फ्लैट में पहुंची. दरवाजा तोड़कर करीबी लोग दाखिल हुए तो वे फांसी के फंदे से लटके नजर आए. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को सुशांत के कुछ दोस्त उनके साथ घर में मौजूद थे.

सुशांत सिंह ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कल रात साथ थे कुछ दोस्त

मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त मनोज चंडिला ने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त वे क्या बोलें ये समझ में नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा कि सुशांत खुशमिजाज लड़का था, हम जोक शेयर करते थे, खाना बांट करते थे. हम पार्टियां करते थे. वो जिस तरह का व्यक्ति था मुझे लगता नहीं है कि वो इस तरह का कदम उठा सकता है.

टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा ने कहा कि अभी सुशांत सिंह राजपूत से कई उम्मीदें थी, अभी उनके करियर का सफर परवान चढ़ना था. गौरव चोपड़ा ने कहा कि खुश रहने के चक्कर में जो दिखावा करना पड़ता है ये बेहद नुकसानदेह है. एक बार इस चक्कर में फंसने के बाद इससे निकलना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि हमें अपने करीबियों का, नजदीकी लोगों का खयाल रखना चाहिए.

पटना से सम्बददाता

आफ़ताब की रिपोर्ट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी।

बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है.

बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. वे 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी.

धोनी की बायोपिक साबित हुई थी सुशांत के लिए टर्निंग प्वॉइंट

इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एम एस धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था. सुशांत इसके अलावा फिल्म सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे. उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी जिसमें वे सारा अली खान के साथ दिखे थे. सुशांत की अपकमिंग फिल्म किजी और मैनी थी. इस फिल्म का कुछ समय पहले फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ था.


पटना से सम्बददाता

आफ़ताब की रिपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत के घर में पुलिस ने की जांच, नहीं मिला सुसाइड नोट।

मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. वे 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस का कहना है कि सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.

  • सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड
  • मुंबई में घर में फांसी लगाकर दी जान
  • कमरे में फंदे से लटके मिले सुशांत
  • परिजनों ने की न्यायिक जांच की मां

पड़ोसियों से पूछताछ

इस समय पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. सुशांत मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे. शुरूआती खबरों के मुताबिक सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे.


सदमे में फिल्म इंडस्ट्री

टीवी से बॉलीवुड में अपना करियर बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सुशांत ने अपने घर पर आत्महत्या कर जान दे दी. इस खबर के आने के बाद से सभी को बड़ा झटका लगा है. सुशांत के इस फैसले ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. हालांकि अभी तक सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड जैसा कदम उठाने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

पटना से सम्बददाता आफ़ताब की रिपोर्ट

सुशांत ने हरे रंग के कपड़े से बनाया फंदा, सुसाइड से पहले किसे किया आखिरी कॉल?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बेडरूम में हरे रंग के कपड़े से फांसी का फंदा बनाया था. 
पुलिस को सुशांत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सुशांत ने आधी रात को आखिरी फोन कॉल एक एक्टर को किया था.

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. 

एक्टर के निधन पर फैंस समेत सेलेब्स दुख जता रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की वजह अभी सामने नहीं आई है. अभी सुशांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

हरे रंग के कपड़े से सुशांत ने बनाया था फंदा

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बेडरूम में हरे रंग के कपड़े से फांसी का फंदा बनाया था. पुलिस को सुशांत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सुशांत ने आधी रात को आखिरी फोन कॉल एक एक्टर को किया था. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था. इसलिए दोनों की आपस में बात नहीं हो पाई थी.

बांद्रा के घर में अकेले रहते थे सुशांत, पड़ोसियों के बयान ले रही है पुलिस

रविवार सुबह 10 बजे सुशांत ने जूस पिया और अपने कमरे में वापस चले गए थे. इसके बाद से सुशांत अपने कमरे से बाहर नहीं निकले थे. हाउस हेल्प और दोस्त ने दरवाजा खोलने की कोशिश की. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. फिर हाउस स्टाफ ने लोकल चाबी बनाने वाले को बुलाया. जिसकी मदद से दरवाजा खोला गया. दरवाजा खोलने पर सुशांत का लटका हुआ पार्थिव शरीर देख नौकर ने पुलिस को फोन किया. दोस्त ने 108 पर कॉल किया था.

सुशांत की मौत पर बोले सोनू सूद- दिल टूट गया है भाई, मेरे पास शब्द नहीं हैं

सुशांत बांद्रा में ड्यूप्लेक्स फ्लैट में रहते थे. जहां नीचे एक बड़ा हॉल था और ऊपरी मंजिल पर 3 बेडरूम थे. फ्लैट में सुशांत के साथ 4 और लोग रहते थे. जिसमें दो कुक, एक हाउस हेल्प और एक आर्ट डिजाइनर शामिल हैं. जो कि उनका दोस्त भी था. पुलिस के मुताबिक, सुशांत 6 महीने से तनाव में थे. पुलिस ने सुशांत के फ्लैट से कुछ सामान भी बरामद किया है.

पटना से सम्बददाता

आफ़ताब की रिपोट

【रामपुर news】रामपुर में नवविवाहिता की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला-मैंने अपनी बीवी को मार डाला

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में पति ने नवविाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई और थाने पहुंच गया। पुलिस से बोला कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। 

जाकर देख लो। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो नवविाहिता की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। 

घटना सिविल लाइंस क्षेत्र के मुहल्ला कपड़ा मिल कालोनी की है। कालोनी निवासी वली मोहम्मद के पुत्र गुलवेज की शादी शहर के मुहल्ला खटकान निवासी रहमत अली की पुत्री सुरइया से छह माह पहले हुई थी। 

पति-पत्नी दोनों कपड़ा मिल कालोनी में रहते थे। गुलवेज टैंपो चालक है। उसके आर्थिक हालात भी बेहतर नहीं हैं। उसने गुरुवार को पत्नी सुरइया की गला दबाकर हत्या कर दी और थाने पहुंच गया। पुलिस से बोला, मैंने पत्नी की हत्या कर दी, जाकर देख लो। उसकी बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मौके पर रवाना हो गई। 

पुलिस के अनुसार, सुरइया घर में मृत पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ से सुरइया और गुलवेज के बारे में पूछताछ की। सुरइया के पिता रहमत अली और उसका भाई भी मौके पर आ गए। उन्होंने बताया कि छह माह पहले ही शादी हुई है। शादी के बाद से किसी तरह के विवाद की जानकारी नहीं थी। 

अचानक हत्या किए जाने की सूचना मिली। आखिर ऐसा क्यों किया गया। पुलिस ने सुरइया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। 

पत्नी की हत्या कर पति थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी की हत्या कर दी है, जाकर देख लो। वह बहकी-बहकी बातें कर रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर नहीं बताई जा रही है। घटना में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक

लॉकडाउन में गौ तस्करो के हौसले बुलंद।

सुशांत केस में केंद्र ने CBI जांच को दी हरी झंडी, बिहार सरकार ने की थी सिफारिश।

केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई ज...